Mukhymantri Sikho Kamao Yojana 2023 registration मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्टेशन कैसे करे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक अनोखी की योजना चालू हुई जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करवाने के लिए
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की है मध्यप्रदेश के राज्य सरकार इस योजना से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करवाने एवं मध्य प्रदेश के युवाओं को योग्य एवं कुशल बनाने की योजना है राज्य सरकार ने की है इस योजना से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए
इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य सरकार युवाओं को अपना पसंदीदा काम सीखने का एक सुनहरा अवसर प्रधान कर रही है सीखने के साथ-साथ राज्य सरकार युवाओं को हर महीने वेतन (भता) भी प्रदान करेगी
इस योजना के लाभ क्या-क्या है
इस योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें उसके बारे में हम आगे बताते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

‌ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना


1 इस योजनाओं website( पोर्टल): MMMSY
के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
इसे हम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं

2 योजना कब प्रारंभ हुई —
मुख्यमंत्री से कोई हुई ना 17 मई 2023 को घोषणा की
इस योजना के पंजीयन 15 जून से प्रारंभ हो चुके हैं

3 इस योजना का उद्देश्य —
‌मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से 1 लाख युवाओं को रोजगार एवं परीक्षण प्रधान कराने की योजना है
‌इस योजना से सीखने के साथ-साथ राज्य सरकार वेतन प्रदान करेगी
‌इस योजना में 3 प्रकार का प्रशिक्षण होंगे
‌ 1 साल प्रशिक्षण
‌9 महीने प्रशिक्षण
‌6 महीने प्रशिक्षण
‌इसी के साथ साथ आपको इस योजना से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा किसे आप सरकारी योजना एवं प्राइवेट कंपनी मैं भी लगा सकते हो

4 योजना का लाभ ( पात्रता) —
‌इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मध्य प्रदेश के निवासी होना अनिवार्य है
‌ आपकी आयु 18 – 29 वर्ष होना चाहिए
‌ आपकी शिक्षा 12वीं अथवा ITI यह उच्च शिक्षा एवं अन्य प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है

5 आवश्यक दस्तावेज —
‌आधार कार्ड
‌समग्र आईडी
‌ आय प्रमाण पत्र
‌ जाति प्रमाण पत्र
‌ निवासी प्रमाण पत्र
‌रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर
‌बैंक खाता की पासबुक
‌हाई स्कूल की मार्कशीट
‌ITI डिप्लोमा
‌अन्य और कोई डिप्लोमा एवं डिग्री

6 नोट —
‌इस योजना का आवेदन करता वर्तमान में सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए
‌ इसका योजना का कार्य देखा जाए तो 703 कार्य है जिसमें आप अपना पसंदीदा कार्य चुन सकते हैं
‌ यहां योजना की 12वीं पास युवाओं को ₹8000 का वेतन राज्य सरकार प्रभावित करेगी
‌ ITI डिप्लोमा वाले युवकों को ₹8500 वेतन दिए जाएगा
‌ डिप्लोमा उत्तरण युवाओं को 9000 वेतन दिया जाएगा
‌ स्नातक व अन्य उच्च शिक्षा युवाओं को इस योजना के अंतर्गत 10000 का वेतन दिया जाएगा
‌ मुख्यमंत्री की इस योजना में 75 % का वेतन राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा एवं अन्य 25% निजी संस्था एवं प्राइवेट कंपनियों की ओर से दिया जाएगा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment