Happy Raksha Bandhan Wishes 2023: रक्षाबंधन की इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए रक्षाबंधन की बधाई

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023, भाई और बहन को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

रक्षाबंधन का त्योहार भारत में बहुत ही जोरो स्वरों से मनाया जाता है भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्यार के तौर पर बनाया जाता है इस त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई पर रखी का धागा बांधती है एवं भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए उन्हें वचन देता है इस त्यौहार को कई लोगों से मनाया जा रहा है यहां परंपरा श्री कृष्णा एवं द्रौपदी के द्वारा शुरू की गई है तभी से लेकर अभी तक इस परंपरा को निभाया जा रहा है इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त 2023 को आने वाला है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से बनाया जाता है एवं बहन अपने भाई को राखी बांधने के बाद में गिफ्ट लेती है और भाई गिफ्ट के तौर पर अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है जो भाई बहन इस रक्षाबंधन के त्योहार पर दूर है एवं वह मिल नहीं पा रहे हैं उन भाई बहनों के लिए हम कुछ स्पेशल उन लोगों के लिए लेकर आए हैं

अगर आप भी अपने अपने भाई एवं बहन से दूर है तो इस रक्षाबंधन पर उनसे मिल नहीं पा रहे आप रक्षाबंधन के पावन अवसर त्यौहार को मनाने के लिए हमने आपके लिए कुछ स्पेशल मैसेज लेकर आए हैं जो इस प्रकार है

happy raksha bandhan 2023 images,

Raksha Bandhan Wishes In Hindi,

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !
Happy Raksha Bandhan

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2023

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का !
Happy Raksha Bandhan 2023 !

ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2023

हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हजार दो !
Happy Raksha Bandhan 2023

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार |
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार |
Happy Raksha Bandhan

यूँ तो रक्षा बंधन में
हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई,
राखी के दिन सूनी पड़ी होती है।

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं

ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना ||
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना |
Happy Raksha bandhan 2023

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
|| Happy raksha bandhan ||

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी |
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी |
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
|| रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनंदन ||

भैया, आपको raksha bandhan की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ और आप मेरे लिए सब कुछ हैं। आप हमेशा मेरे लिए एक मजबूत और भरोसेमंद व्यक्ति रहे हैं। आप मेरे लिए एक सच्चा दोस्त और मार्गदर्शक हैं। मैं आपके लिए बहुत खुशी और सफलता की कामना करती हूँ।

आप मेरे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे हमेशा सही रास्ते पर रखा है। मैं आपके लिए बहुत प्यार और सम्मान महसूस करती हूँ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment