कृषि यंत्र सब्सिडी योजना: कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र, 50% सब्सिडी जाने कैसे मिलेगा लाभ

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना: ई कृषि यंत्र अनुदान। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग योजना। यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना में किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र पर 40%- 50% सब्सिडी दी जाती है। यह योजना कई सालो से चलती आ रहीं है और अब पोर्टल पर नया अपडेट कर दिया है जिस कारण से आवेदन करने में बहुत दिक्कत आती है। तो आगे की प्रोसेस पूरी जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आवेदन करने के लिए जो कृषक पूर्व से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नये कृषको को आवेदन करने से पूर्व बायोमेट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना कृषि यंत्र

कृषि यंत्र रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, चॉफ कटर (ट्रेक्टर / विद्युत चलित), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित ) एवं रीपर कम बाइंडर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहें है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना आवेदन के पत्र कौन होंगे

  • कृषक के नाम से जमीन होना चाहिए।
  • ट्रैक्टर नाम से होना चाहिए क्यों रजिस्ट्रेशन कार्ड लगेगा।
  • बैंक अकाउंट खुद का होना चाहिए।

जाने कौनसे कृषि यंत्र पर कितनी डीडी लगेगी

कृषि यंत्र रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, रोटोकल्टीवेटर (35 एच.पी से अधिक), पावर ऑपरेटेड चैफ कटर , रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित ) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनेगा
कृषि यंत्र रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 10,000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनेगा।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में फॉर्म कैसे भरे

  • फॉर्म भरने के लिए आपको गुगल क्रोम पर Mp Dbt सर्च करना होगा।
  • फिर पेज खुनले पर अगर आपका रजिस्ट्रेशन है तो आधार ओटीपी से लॉगिन करे अन्यथा रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर बायोमेट्रिक आधार अथेन्टिकेशन से कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने पर्सनल डिटेल डालना है।
  • पर्सनल डिटेल में आपको
  • कृषक की डिटेल
  • जमीन की डिटेल
  • बैंक की डिटेल

यह सभी जानकारी डालने के बाद आपको प्रोफाइल लॉक कर देना है। लॉक करने के बाद आवेदन करे पर क्लिक करें।
फिर कृषि यंत्र का चयन करें जिस यंत्र का आपको फॉर्म डालना है उस यंत्र पर क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद आपसे डीडी नंबर पूछेंगे तो डीडी नंबर डालना है और डीडी स्कैन करके अपलोड भी करना है।
और रजिस्ट्रेशन कार्ड भी स्कैन करके अपलोड करना हैं।
अपलोड करने के बाद आवेदन करें पर क्लिक करे और आपकी प्रिंट सामने दिखेगी उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

आवेदन खुलने पर अगर आपका नाम आता है तो लिस्ट में नाम चेक करले और आपके पास डीलर भी कॉल करेंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment