ladli behna yojana 3.0 form date : लाडली बहनों के लिए खुशखबरी शिवराज सिंह ने की तीसरे चरण की घोषणा जाने कब भरे जायेंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

ladli behna yojana 3.0 form date: chief minister ladli behna yojana 3 charan: लाडली बहना योजना शिवराज सरकार का नया ऐलान अब अविवाहित लाडली बहनों को भी दिया जाएगा लाडली बहना योजना का लाभ जैसा की सभी लाडली बहनों में आवेदन किए थे और अब लाडली बहनों को अब हर महीने 1250 रूपये दिए जाते है और इसी प्रकार धीरे धीरे शिवराज मामा इसे 3000 रूपये तक ले जाया जाएगा और जो बहने आवेदन करने में किसी कारण वश रह गई थी उन बहनों के भी शिवराज सरकार आवेदन करवाएगी और उन बहनों को भी लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा क्योंकि जब आवेदन किए जा रहे थे तो कई बहनों की समग्र केवाईसी नही हो पाई और कई बहनों की बैंक में डीबीटी नही हो पाई थी तो उस कारण से आवेदन करने कई बहने वांछित रह गई थी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

ladli behna yojana 3.0 form date: तो उनके लिए शिवराज सरकार ने एक घोषणा की है की जो बहने रह गई थी उन बहनों के आवेदन चुनाव के बाद होंगे और सभी बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा और कई बहने सोच रही है की मामाजी अविवाहित बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ देंगे तो हा उन बहनों को दिया जाएगा जो बहने 21 वर्ष से ऊपर है तो सभी बहनों के नाम जोड़े जाएंगे और सभी बहनों को 3000 रूपये प्रति माह के हिसाब से दिया जाएगा तो सभी बहना अपनी समग्र की केवाईसी और बैंक की डीबीटी कंपलीट करवा कर रख ले अन्यथा आप फिर आवेदन से वांछित रह जाओगे तो सभी कंपलीट रखे और जैसे ही आवेदन चालू होते है तो तुरंत ही आवेदन करवाना होगा तो आपको चुनाव होने के तुरंत एक महीने बाद आपके आवेदन किए जाएंगे तो लाडली बहना योजना के नोटिफिकेशन पर अवश्य ध्यान रखे

यहाँ भी पड़े – Ladli Behna Awas Yojana List Mp : (खुशखबरी) लाडली बहना आवास योजना की नई लिस्ट आ गई है जल्दी से चेक करें नाम, 2 लाख

लाडली बहना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी ( समग्र की केवाईसी होना अनिवार्य है।)
  • बैंक पासबुक ( आपकी बैंक में डीबीटी होना चाहिए)
  • मोबाइल नंबर

आवेदन के पात्र कौन होंगे

  • आवेदन के लिए पत्र ऐसी महिलाएं जो किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ नही मिल रहा है।
  • परिवार में से कोई सदस्य सरकारी कार्यरत नही होना चाहिए।
  • परिवार को आय 50000 से कम होना चाहिए।
  • महिला पेंशन धारक नहीं हों चाहिए।
  • परिवार में ट्रैक्टर को छोड़कर 4 पहिए वाहन नहीं होना चाहिए

आवेदन करने के लिए क्या क्या कंपलीट होना चाहिए

आवेदन करने के लिए आपके समग्र की केवाईसी और बैंक की डीबीटी होना अनिवार्य है ।
क्योंकि आपकी यह दोनो चीजे कंपलीट नही होती है तो आप आवेदन नहीं कर सकते और लाडली बहना योजना का लाभ नही ले सकते है
तो आपको लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए यह दोनो चीजे चेक कर ले तो हम नीचे आपको बताएंगे यह दोनो चीजे कैसे चैक करते है और नही है इन्हे कंपलीट कहा से कैसे करते है

आवेदन करने के लिए समग्र केवाईसी क्यों होना और कैसे करे

  • आवेदन करने के लिए आपकी समग्र केवाईसी होना अनिवार्य है क्योंकि अगर आपकी केवाईसी नही रहती है तो आपका आवेदन नही हो सकता है और समग्र केवाईसी इस लिए होती है की समग्र आईडी में आधार कार्ड के हिसाब से पर्सनल डिटेल डाल दे उससे किसी भी कार्य में परेशानी न आ सके। तो आइए हम जानते है की समग्र केवाईसी कैसे चैक करे।
  • समग्र केवाईसी चैक करने के लिए आपको समग्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक केवाईसी स्टेटस पर क्लिक कर आप चैक कर सकते है की हमारी केवाईसी है या नही। और अगर आपकी केवाईसी नही है तो आपको एक और ऑप्शन दिखेगा केवाईसी करे उसपर क्लिक कर आप समग्र की केवाईसी भी कर सकते है।

बैंक की डीबीटी कैसे चैक करे

बैंक की डीबीटी चेक करने के लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहा लॉगिन करना होना लॉगिन करने पर बैंक सीडिंग स्टेटस दिखेगा उसपर क्लिक कर बैंक की डीबीटी भी चेक कर सकते है।और अगर आपको डीबीटी नही है तो आपकी जो बैंक है उस बैंक में जाकर आपको डीबीटी करवाना होगा

शिवराज सिंह ने की लाडली बहन योजना तीसरे चरण की घोषणा, ladli behna yojana 3.0 form date

तो अब शिवराज सरकार सभी बहनों को 3000 रूपये देगी तो आप सभी बहनों को हमने ऊपर बताया सभी कार्य चेक कर कंप्लीट करवाकर रखना है जैसे ही लाडली बहना योजना के आवेदन फिर से चालू होंगे तो आपको आवेदन कर देना है और आवेदन जरूर चालू होंगे यह शिवराज मामा ने घोषणा की है की चुनाव होते ही सभी बहनों के नाम जोड़े जाएंगे

और भी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे लेख को पड़ते रहे ताकि आपको कुछ नया अपडेट आए तो तुरंत मिल सके।

यहाँ भी पड़े – लाडली बहनों की फिर बल्ले बल्ले अब लाडली बहना योजना में ₹10000 मिलेंगे CM ने की घोषणा,

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment