MP Character Certificate Online: अब घर बैठे बनाए चरित्र प्रमाण पत्र अपने मोबाइल से जाने संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

MP Character Certificate Online: mp police character certificate form pdf, police verification certificate download, character certificate download, police verification certificate online, mp police citizen portal, character certificate online Madhya Pradesh character certificate online, character certificate download, character certificate mponline, mp police character certificate form pdf, police character certificate download, police verification certificate online, Character certificate online kaise banta hai download, चरित्र प्रमाण पत्र कहां से बनता है, character certificate kaise banta hai

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

MP Character Certificate Online। चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन जैसा की आज कल कई लोगो को चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत पढ़ती है। तो आपको पहले ऑनलाइन करना पड़ता है फिर आपको आपके थाने से चरित्र प्रमाण पत्र मिलेगा। यह चरित्र प्रमाण पत्र से आपके चरित्र के बारे में बताया जाता है की आपका चरित्र कैसा है। और इसके बारे में आपके पुलिस थाने के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है की आपका चरित्र सही है। अगर आपका चरित्र सही नही है तो आपका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन सकता है।

तो आपको आपका चरित्र सही रखना चाहिए। आपका चरित्र सही रहेगा तो आपको चरित्र प्रमाण पत्र बनाने से कोई नहीं रोक सकता तो दोस्तो अपना चरित्र सही रखे जैसे की आपके ऊपर कोई तरह के कैश नहीं होना चाहिए। आपका सभी प्रकार का रिकॉर्ड सही होना चाहिए तो आप बना सकते है चरित्र प्रमाण पत्र अब घर बैठे अपने मोबाइल से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कैसे करे जाने पूरी जानकारी।

चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन करे और अपने थाने से अपना चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करे।

ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी (अगर आपके पास है तो)

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।

  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आपको citizen.mppolice.gov.in पोर्टल पर जाना है।
  • फिर होम पेज खुलेगा उसमे आपको लॉगिन करने के लिए एक बॉक्स मिलेगा उसमे आपको आपका नाम लिखे और मोबाइल नंबर फिर send otp करे।
  • उसके बाद आपके पास otp आयेगा उसे डाले और submit पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे आपको चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमे आपको 1st वाला ऑप्शन आवेदन जोड़े पर क्लिक करना होगा।
  • फिर एक पेज खुलेगा उसमे आपको
  • प्रथम नाम , मध्य नाम , अंतिम नाम डाले
  • माता पिता/ पति का चयन करे
  • माता पिता/ पति का नाम
  • लिंग
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी यह सभी डालने के बाद आपको तस्वीर अपलोड करे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आपका पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है फोटो 200 kb से कम का होना चाहिए।
  • फोटो अपलोड के बाद फाइल विवरण में आपको Photo लिख देना है। फिर नीचे अपलोड करें का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें तो आपकी डिटेल दिखाई देगी उसमे आपको बंद करे कर देना है।
  • फिर आपको जन्म तारीख डालना है। और सुरक्षित करे पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे यह पूछा जायेगा की क्या आपके विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज है तो आपको नही पर सेलेक्ट कर देना है।
  • फिर आपसे पूछेंगे कि फॉर्म में उपलब्ध कराई गई सभी जानकारी सही है तो आपको उसपर टिक मार्क कर देना है।
  • अब आपको दो पहचान पत्र अपलोड करें ( पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि लिखा मिलेगा उसमे आपको डॉक्यूमेंट लगाना है।
  • डॉक्यूमेंट आप जो लगाते हो उसका नाम डाले और इसको वापस सुरक्षित करे पर क्लिक करें।
  • फिर आपको गवाह की सूचना देनी है।।
  • तो गवाह का प्रथम नाम , मध्य नाम , अंतिम नाम डाले।
  • मोबाइल नंबर डालना चाहो तो डाल सकते है यह जरूरी नहीं है।
  • फिर आपको गांव और तहसील डालना है।
  • उसके बाद आपको जिला सेलेक्ट करना है।
  • और पुलिस स्टेशन वाले ऑप्शन में आपको पुलिस स्टेशन दिखेगा तो आपको अपना पुलिस स्टेशन सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद पिन कोड डालना है।
  • अब आगे आपके सामने दूसरे गवाह का नाम डालना है तो दूसरे गवाह की डिटेल भी आपको इसी प्रकार डालनी है और सुरक्षित पर क्लिक कर देना है।
  • तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखेगा की वर्तमान पते दर्ज होना चाहिए।
  • अब आपको आपका वर्तमान पता दर्ज करना होगा और सुरक्षित कर देना है।
  • फिर आपके सामने एक नंबर दिखेंगे उन नंबर को नोट कर लेना है।
  • आगे नागरिक सेवा का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें फिर कई ऑप्शन खुलेंगे उनमें आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध पर क्लिक कर तीन ऑप्शन दिखेगा तो आपको दूसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • तो जो पेज खुलेगा उसमे अपने जो नंबर नोट किए थे वहा नंबर डालना है। और खोजे पर क्लिक करना है।।
  • तो आपके सामने डिटेल दिखेगी तो उसमे आपको जो नंबर दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने जो अपने फॉर्म भरा था वहा डिटेल आ जायेगी तो आपको शुल्क राशि पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे एक ऑप्शन पूछेगा की क्या आपके पास बीपीएल कार्ड है तो अगर आपके पास है तो हा करे अन्यथा नहीं करे। अगर आपका बीपीएल कार्ड होगा तो आपका पेमेंट काम लगेगा।
  • बीपीएल कार्ड है और हा पर क्लिक करते तो आपकी समग्र आईडी नंबर डालना है और सुरक्षित कर देना है। फिर सबमिट कर देना है।
    •अगर बीपीएल कार्ड नहीं है तो नही पर क्लिक कर सबमिट करना है।
  • फिर आपको भुगतान कर पर क्लिक कर भुगतान करना है।
  • भुगतान करते ही आपके सामने दिखेगा प्रिंट आउट निकले तो उसपर क्लिक कर प्रिंट आउट निकाल लेना है।

अब आपको इस प्रिंट आउट को लेकर अपने पुलिस स्टेशन पर जाना होगा और वहा से आपका चरित्र प्रमाण पत्र ले आना है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment